चब्बेवाल के विधायक डॉ. ईशांक ने अग्निकांड प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर दिया सहायता का भरोसा

चब्बेवाल, 13 मई ( हरपाल लाडा ) : चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. ईशांक ने गांव दाता- चेला का दौरा किया, जहां बीती रात भयानक आग लगने से भारी नुकसान हुआ। इस अग्निकांड नेज़मीन और मवेशियों को गंभीर रूप से प्रभावित किया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।डॉ. ईशांक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटनास्थल का जायज़ा लिया।
उन्होंने अग्निशमन विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यदि समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ न पहुँचतीं, तो नुकसान और भी भयावह हो सकता था। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर कठिन परिस्थितियों में आग पर काबू पाया और कई परिवार को संभावित खतरे से बचा लिया।आग के कारण कई घर का सामान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही कई मवेशी भी झुलस गए, जिससे आर्थिक रूप से गहरा आघात पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट या आसमानी बिजली के कारण लगी, पर इसकी पुष्टि प्रशासनिक जांच के बाद ही हो पाएगी।


डॉ. ईशांक ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन देते हुए कहा, “राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है। मैं व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करूंगा कि प्रभावित परिवार को मुआवज़ा और अन्य आवश्यक सहायता शीघ्र मिल सके।

“उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को और मज़बूत किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।यह दौरा ग्रामीणों के लिए आशा की किरण साबित हुआ और लोगों ने विधायक डॉ. ईशांक का आभार व्यक्त किया।