Hoshairpur

सैनी बिरादरी की तरक्की के लिए नौजवान वर्ग एकजुट होकर प्रयास करें: सैनी

प्रभजोत सिंह स्टार सैनी मंच की पंजाब युवा इकाई के अध्यक्ष चुने गए, सैनी जागृति मंच पंजाब की एक कार्यकारिणी बैठक मंच के पंजाब अध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में सैनी भवन होशियारपुर में आयोजित हुई इस अवसर पर मंच के विस्तार के लिए युवा मंच की स्थापना करते हुए उसकी कार्य करनी कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रभजोत सिंह सैनी को प्रदेशाध्यक्ष, जगतार सिंह सैनी, सरपंच धर्मेंद्र सिंह सैनी, सरपंच गुरपाल सिंह सैनी, सरबजीत सिंह सैनी टांडा, उत्तमजीत सावी सैनी शेरगढ़ को उप प्रधान चुना गया इस अवसर पर मंच के संस्थापक संदीप सैनी जिला अध्यक्ष प्रेम सैनी महासचिव पंजाब हरेंद्र कुमार सैनी, इंटरनेशनल गायक हरपाल लाडा, दीपक सैनी, हरजिंदर सिंह सैनी विशेष तौर पर शामिल हुए.


बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संस्थापक संदीप सैनी ने युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि देश एवं समाज के भले के लिए एकजुटता के साथ मिलकर प्रयास करें. उन्होंने कहा कि आज देश-विदेश में सैनी बिरादरी के अनेकों युवाओं ने अपनी मेहनत से बिरादरी के मान सम्मान में को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जिसके लिए सैनी बिरादरी अपने सभी होनहार युवाओं पर गर्व करती है उन्होंने कहा कि आज अपने लिए तो सभी प्रयास करते हैं पर असली प्रयास पूर्ण तौर पर तभी सफल होता है जब हम सर्व समाज और देश के भले के लिए प्रथम प्रयास करें उन्होंने युवा विंग की सभी कार्यकारिणी सदस्यों की टीम को बधाई देते हुए यह अपील की कि वह सैनी बिरादरी की एकजुटता के लिए जमीनी स्तर पर पूरी मेहनत के साथ प्रयास करें ताकि जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों से बिरादरी में एक नई चेतना और एकजुटता का संचार हो सके इस अवसर पर मंच के पंजाब प्रधान सरदार कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि युगो युगो से सैनी बिरादरी अपनी मेहनत एवं इमानदारी के लिए देश दुनिया में जानी जाती आई है और इसी प्रयास को और आगे बढ़ाने के लिए आज सैनी बिरादरी के युवा वर्ग को एकजुट होकर बिरादरी की एकजुटता और इसके मान सम्मान को और बढ़ाने के लिए प्रयास करना होगा उन्होंने कहा कि आज सैनी बिरादरी को नए युवा नेताओं की बहुत बड़े स्तर पर जरूरत है क्योंकि आने वाला समय बिरादरी के लिए राजनीतिक तौर पर चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि पूरी बिरादरी को भी निष्ठावान एवं इच्छाशक्ति वाले युवाओं को मिलकर आगे बढ़ाना होगा ताकि आने वाला समय मैं पंजाब एवं देश की सियासत में सैनी बिरादरी के युवाओं को भरपूर अवसर मिल सके उन्होंने कहा कि आज अपनी मेहनत से समाज के हर क्षेत्र में बिरादरी के युवाओं ने अपना एक मुकाम बनाया है और यही मंच का प्रयास है कि आने वाले समय में राजनीति के क्षेत्र में भी सैनी युवा आगे बढ़े इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष प्रेम सैनी ने सभी नौजवान साथियों को मुबारकबाद देते हुए कहां की सैनी भवन होशियारपुर सदैव अपने युवा साथियों की अपनी बिरादरी के लिए की गई मेहनत के लिए हमेशा ऋणी रहेगा और इसके द्वार सदैव ऐसे साथियों के लिए खुले रहेंगे उन्होंने कहा कि सैनी बिरादरी के गौरवमई इतिहास से हम सबको सबक लेते हुए एक उज्जवल भविष्य की ओर आगे बढ़ना है जिसके लिए नौजवान वर्ग का अतीत विशेष महत्व है इस अवसर पर मंच की महिला विंग से श्रीमती संतोष सैनी गुरपाल सिंह पाली सैनी जिंदू सैनी राजा सैनी विनोद सैनी राजीव सैनी गुरप्रीत सिंह सैनी करण सैनी तलविंदर सिंह सैनी राजेश कुमार सैनी गोनी सैनी हरप्रीत सिंह सैनी इंदरप्रीत सिंह सैनी रविंद्र सिंह सैनी कमलप्रीत सिंह सैनी रोशन लाल सैनी सुरेश सैनी सुखदेव सिंह सैनी मक्खन सिंह सैनी जितेंद्र कुमार सैनी कमल सैनी मंगी राम सैनी वरुण सैनी बलविंदर सिंह सैनी ओंकार सिंह सैनी शिवनंदन सैनी अवतार सिंह सैनी जसकरण सिंह सैनी मनप्रीत सिंह सैनी बल करण सिंह सैनी सुख करण सिंह सैनी दिलबाग सिंह सैनी मनजिंदर सिंह सैनी जुझार सिंह सैनी इंद्रजीत सिंह सैनी जसपाल सिंह लोंगिया तथा अन्य उपस्थित थे |

Harpal Ladda

Editor In Cheif - Harpal Ladda Email - sirftuhadda@gmail.com Address - Sutehri Road, Hoshiarpur Punjab India For advertising- 8288842714

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page