गवर्नर पंजाब भाजपा के प्रवक्ता बनने की बजाय पंजाब सरकार को
गवर्नर पंजाब भाजपा के प्रवक्ता बनने की बजाय पंजाब सरकार को अपने सहयोग से और शक्तिशाली करें ताकि पंजाब की हर समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके: संदीप सैनी
आम आदमी पार्टी पंजाब के राज्य ज्वाइंट सचिव संदीप सैनी ने एक प्रेस बयान के द्वारा कहा कि पंजाब की मौजूदा समस्याओं के लिए पंजाब की भूतपूर्व सरकारें सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं इसमें चाहे अकाली भाजपा हो या कांग्रेस इन सरकारों ने अपने शासनकाल में अपने मंत्रियों द्वारा किए गई काली कमाई को छुपाने के लिए पंजाब को बर्बादी की दलदल में धकेल दिया और आज उसी का नतीजा है कि पंजाब को विकास की उज्जवल पटरी पर लाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार दिन रात मेहनत एवं प्रयास करने पड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि माननीय राज्यपाल के वक्तव्य से यह लग रहा है कि वह विरोधी पार्टियों की तरह पंजाब सरकार को जो आईना दिखाने की कोशिश कर रहे हैं वह यह कार्य करने से पहले देख ले कि उस आईने पर पड़ी हुई धूल किन कारणों से है. संदीप सैनी ने कहा कि नशे का मुद्दा पंजाब के लिए आज के दौर में सबसे गंभीर मुद्दा है और इसको आदरणीय राज्यपाल को पंजाब सरकार के साथ सहयोग करते हुए पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए गंभीर प्रयास करने की तरफ पहल कदमी करनी चाहिए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में गवर्नर साहब के जमीनी स्तर पर किए गए दौरो को अपने लिए प्रेरणा के तौर पर ही देख रही है. मगर गवर्नर साहब को भी चाहिए कि वह पंजाब के मौजूदा गंभीर मुद्दों को केंद्र सरकार के सामने रखकर पंजाब सरकार को और ज्यादा शक्तियां एवं सहायता प्रदान करवाएं ताकि राज्य में चल रहे हर गैरकानूनी कार्य को पंजाब सरकार जड़ से खत्म करने में और ज्यादा सक्षम होकर कार्य कर सकें संदीप सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार सरदार भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब को फिर से शक्तिशाली राज्य के तौर पर विकसित कर रही है जिससे यहां की आवाम की खुशहाली के नए मार्ग खुल सके आज पंजाब की जवानी नशे एवं विदेशी रुझान से जो ग्रस्त हो रही है थी उसको पंजाब सरकार ने बहुत ज्यादा हद तक रोकने में कामयाबी हासिल की है आज पंजाब में सरकारी नौकरियों में पंजाबी नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भर्ती कर पंजाब के विकास की एक नई पहल की है जिसको निरंतर पंजाब में सरकार द्वारा चलाया जाएगा. संदीप सैनी ने कहा कि भाजपा के जो नेता गवर्नर साहब के नशों के मुद्दों पर अपने घर के आंगन में धूप में बैठकर फोटो खिंचवा कर मीडिया में बयान दे रहे हैं वह आम जनता को यह बताएं कि पंजाब में नशों की शुरुआत जब उनकी सरकार के समय में हुई थी तो उन्होंने कौन सी पहल कदमी करके इसको खत्म करने का प्रयास किया था लंबे समय तक शासन करने वाले अकाली भाजपा और कांग्रेसी आज किस मुंह से पंजाब सरकार को इस मुद्दे पर आइना दिखा रहे हैं जबकि सारा पंजाब जानता है कि पंजाब को नशे की दलदल में धकेलने वाले यही पंजाब एवं देश विरोधी लोग हैं उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आम जनता से भी अपील करती है कि वह नशा बेचने वाले देश विरोधी लोगों की जानकारी सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों को मुहैया कराएं ताकि ऐसे समाज विरोधी तत्वों को जड़ से खत्म किया जा सके संदीप सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार किसी भी नशा तस्कर को छोड़ेगी नहीं चाहे वह कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों ना हो. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेता ऐसे गंभीर मुद्दों पर राजनीति करने की बजाय पंजाब सरकार का सहयोग करें इन मुद्दों को जड़ से खत्म करने के लिए ताकि पंजाब की आम जनता को एक उज्जवल समाज एवं तरक्कीशील पंजाब मिल सके.