धामी के नाबाद शतकीय पारी की बदौलत सुपर जायंट्स ने राइजिंग स्टार्स को दी 10 विकेटों से करारी हार

होशियारपुर ( हरपाल लाडा ): होशियारपुर में कारवाई जा रही युनाइटेड होशियारपुर प्रीमियम क्रिकेट लीग सेशन 4 में खेले गए मैच में टीम सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप धामी के नाबाद शतकीय पारी 101 रनों की बदौलत राइजिंग स्टार्स को दी दस विकेटों से करारी हार दी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए दीपिंदर सनी ने बताया कि टॉस जीत कर पहले राइजिंग स्टार्स ने 20 ओवरों 152 रन बनाए। जिसमें बब्बू ने 24 रन, रोहित ने 23 रन, कंग ने 19 रनों का योगदान दिया। सुपर जायंट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान दीपिंदर सनी ने 3 विकेट, सतिंदर सिंह ने 3 विकेट, कुलदीप धामी ने 2 विकेट, अंकु ठाकुर, बलजिंदल काली ने 1-1 विकेट झटकाए।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम सुपर जायंट्स ने कुलदीप धामी की शानदार शतकीय नाबाद पारी 55 गेदों में 101 रनों की बदौलत 14.2 ओवरों में 155 रन बनाकर राइजिंग स्टार्स को 10 विकेटों से करारी हार दी। जिसमें कृष ने 45 रनों का योगदान दिया। शानदार शतकीय नाबाद पारी 101 रनों व 2 विकेट प्राप्त करने वाले कुलदीप धामी को मन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर नीरज सूद, संदीप मिंटू, मुनीश दुग्गल, आदित्य सहगल, अमन सूद, रमन ओबेरॉय, गोल्डी कुमार, विशाल मेहता, चंदन, बलजिंदर काली, रिक्की, सतिंदर सिंह आदि मौजूद थे।