डोगरापैरामेडिकलफाउंडेशननेमनायाबैसाखीकाशुभपर्व

होशियारपुर : डोगरा पैरामेडिकल फाउंडेशन ने मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश डोगरा जी की अध्यक्षता में डोगरा पैरामेडिकल गुरुकुल
होशियारपुर में बैसाखी का शुभ त्योहार बहुत ही धूम-धाम से मनाया| मुकेश डोगरा ने सभी को बैसाखी का महत्व बताते हुए बताया कि बैसाखी के दिन जब गेहूं की फसल खेतों में सुनहरी होकर लहलहाने लगती है,


तो किसान इसी खुशी को मनाने के लिए बैसाखी का पर्व मनाते हैं। इसी दिन सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी ने आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की थी|

यह पर्व न केवल फसलों के पकने का संकेत देता है, बल्कि यह सिख धर्म के नववर्ष का भी प्रतीक है। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्यगण और डोगरा पैरामेडिकल का स्टाफ रितिका, उषा मिश्रा, अनु गुप्ता, अमन और छात्र उपस्थित रहे।