नुक्कड़ नाटक ’’जागो वोटर जागो’’ का किया गया प्रर्दशन
होशियारपुरः यहां चुनाव अधिकारी के दिशा निर्देंशानुसार नेहरू युवा केन्द्र होशियारपुर के बहु-रंग कलामंच होशियारपुर ने अशोक पुरी द्वारा लिखित तथा निर्देशित नुक्कड़ नाटक ’’जागो वोटर जागो’’ का प्रर्दशन श्री गुरू गोबिन्द सिंह कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन बेगपुर कमलोह में किया गया जिसके मुख्या मेहमान डॉ. मोनिका महाजन प्रिंसीपल थी। इस प्रोग्राम का संचालन कॉलेज के स्वीम इंचार्ज प्रो. जसप्रीत सिंह ने किया।
नुक्कड़ नाटक ’’जागो वोटर जागो’’ में नाटककार ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध जागरूक करते हुये अधिक से अधिक वोटें डालने के लिये दर्शकों को जागरूक किया है। इस नाटक में सूत्रधार अशोक पुरी के साथ गुरमेल धालीवाल, अमृत लाल, महिन्दर सिंह तथा दिलराज ने अपने अपने किरदार के साथ इन्साफ किया है। इस का संगीत तथा गायन कुलदीप माही तथा सुखविन्दर राणा ने दिया है।
स्वीप एक्टीविटी की शुरूआत वोट जागरूकता की शपथ बी.डी. की छात्रा हरप्रीत कौर ने दिलाई। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिये सहायक प्रो. मिस राधिका, मिस इन्द्रप्रीत कौर, मिस कंचन, उदय कुमार सिन्हा तथा लवली कुमारी ने सहयोग दिया। वोट जागरूकता प्रोग्राम के इवैंट कोआर्डिनेटर प्रिंसीपल डॉ.मोनिका महाजन ने नाटक के कलाकारों को उनकी सफल पेशकारी के लिये मुबारकबाद दी तथा नेहरू युवा केन्द्र का यह प्रोग्राम करने के लिये धन्यवाद किया।