Hoshairpur
डोगरा पब्लिक स्कूल नंगल बिहाला दसवीं की छात्राओं ने किया माँ बाप और स्कूल का नाम रोशन

होशियारपुर : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को 10वीं कक्षा के परिणामों में डोगरा पब्लिक स्कूल नंगल बिहाला की छात्राओं नवनीत कौर ने (93%) और जानवी शर्मा ने (91%) अंक लिए।
इस अवसर पर चेयरमैन एवं संस्थापक आर.डोगरा और प्रिंसिपल श्री मति शुषमा डोगरा ने छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि हमारे स्कूल का परिणाम 100 फीसदी रहा है।


उन्होंने बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और सभी का मुंह मीठा करवाया।
