होली हार्ट जूनियर स्कूल का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

होशियारपुर ( हरपाल लाडा ): होली हार्ट जूनियर स्कूल, नई अबादी, होशियारपुर का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
इसमें जीवन मंडल, आदित्य बेदी तथा भाविन कुमार ने क्रमशः 95 प्रतिशत, 93 प्रतिशत और 89 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त यमुना ने 83 प्रतिशत, इशिता ने 80 प्रतिशत, मृणानलिनी शर्मा ने 80 प्रतिशत और रुहानी कपूर ने 78 प्रतिशत अंक लेकर अपना दबदबा बनाए रखा।


स्कूल के प्रिंसीपल श्री अजीत सिंह अरोड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर रिशिमा ठाकुर तथा चीफ कोऑर्डीनेटर रीतू अरोड़ा ने विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को इस अभूतपूर्वक सफलता पर बधाई दी।

स्कूल के प्रिंसीपल श्री अजीत सिंह अरोड़ा ने विद्यार्थियों द्वारा किए कठिन परिश्रम की सराहना की तथा इसका श्रेय बाईस प्रिंसीपल राजीव बेदी तथा सभी अध्यापकों के अथक परिश्रम तथा शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को दिया।