समाज भलाई मोर्चा के मुख्य कार्यालय में मनाया गया आज़ादी दिवस
होशियारपुर: समाज भलाई मोर्चा के मुख्य कार्यालय सरकारी कॉलेज रोड, होशियारपुर में 15 अगस्त भारत देश का आज़ादी दिवस मनाया गया। सबसे पहले समाज भलाई मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान श्री दविन्दर कुमार सरोआ जी ने राष्ट्रीय झंडा लहराया, साथ ही सरोआ साहिब जी ने इस दिन की महत्ता बताते हुये कहा कि आज का दिन 15 अगस्त भारत देश की आज़ादी का दिन है। आज के दिन भारत देश आज़ाद हुआ।
भारत देश को आज़ाद करवाने में लाखों शहीदों ने अपनी जान वार दी। इन शहीदों की कुर्बानी की वजह से हम सभी आज़ादी का आनंद ले रहे हं। 15 अगस्त 1947 से पहले जो भारत देश के योद्धे देश के लिये कुर्बान हुये वो अपने आप को पहले ही आज़ाद समझते थे। जिनमें चन्द्र शेखर आज़ाद जी कहते थे कि मैं आज़ाद हूं, मरते दम तक आज़ाद ही रहूंगा। इन अंग्रेज़ो की गुलामी न हमने कभी की है और न ही करेंगे।
जो भारतवासी गुलामी में रह रहे हैं उनको भी आज़ाद करवायेंगे। साथ ही श्री सरोआ साहिब जी ने तिरंगे झंडे की महत्ता बताते हुये कहा कि भारत देश का तिरंगा झंडा राष्ट्रीय झंडा है जिसमें एक अशोक चक्र बना हुआ है जो बाबा साहिब डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी की देन है। अशोक चक्र में 24 लाईनें बनी हुई हैं जिसका अर्थ है भारत देश 24 घंटे तरक्की करे।
इस अवसर पर समाज भलाई मोर्चा के अलग-अलग वर्करों ने कैप्टन परमजीत सिंह दोआबा पंजाब प्रधान, जतिन्दर कुमार हैप्पी शहरी प्रधान, कौशिक अरोड़ा, मैडम बब्बी, ममता रानी, मैडम जोगिन्दर कौर रिटायर्ड वाईस प्रिंसीपल, करनैल सिंह गोगा, रविन्द्र कुमार ए.एस.आई, हरजिन्दर सिंह, गुरदित्त सिंह, इंद्रप्रीत सिंह, संजीव कुमार, रजिन्दर कुमार मिन्टू, पिन्टू, गुरमेल सिंह जी ने भारत देश की आज़ादी दिवस की देश देशवासियों को लाख-लाख बधाईयां दी।