आर्शीवाद स्कीम के अंतर्गत 2149 लाभार्थियों के लिए 1096 लाख का बजट जारीः ब्रम शंकर जिंपा
होशियारपुर, 19 जुलाईः पंजाब सरकार की ओर से जरुरतमंद लड़कियों को विवाह के मौके पर आर्शीवाद स्कीम के अंतर्गत दी जा रही 51 हजार रुपए की वित्तिय सहायता होशियारपुर जिले में 2149 लाभार्थियों के लिए 1095.99 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया गया है व एक सप्ताह के भीतर संबंधित लाभार्थियों के खातों में पहुंच जाएगी।
यह जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अल्पसंख्यक विभाग की ओर से अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग से संबंधित योग्य लाभार्थियों को 51-51 हजार रुपए के हिसाब से राशी मुहैया करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इन 9 महीनों के दौरान अनुसूचित जातियों के 1356 लाभार्थियों को 691.56 लाख पर पिछड़े वर्ग के 793 लाभार्थियों को 404.43 लाख रुपए की राशी मुहैया करवाई जा रही है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत लाभ लेने के लिए प्रार्थना पत्र से 30 दिन पहले व विवाह की तिथि के 30 दिन के भीतर निर्धारित प्रोफार्मे में आनलाइन देना जरुरी है।