पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत : ब्रम शंकर जिम्पा
होशियारपुर, 18 जून : पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है। यह खुलासा कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने स्थानीय फगवाड़ा रोड पर संदीप चेची और उनके साथियों द्वारा आयोजित छबील में भाग लेने के दौरान किया।
इस दौरान उनके साथ फाजिल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना भी मौजूद रहे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने राहगीरों को ठंडा-मीठा पानी और लंगर परोसते हुए पौधे भी बांटे। उन्होंने कहा कि पेड़ों की कमी के कारण जहां पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, वहीं पृथ्वी के तापमान में भी लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों का जीवन कठिन हो गया है।
उन्होंने कहा कि इसका एकमात्र समाधान अधिक से अधिक पौधे लगाना और उनका रखरखाव करना है। उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य का काम माना जाता है और जो संस्थाएं इस भीषण गर्मी में छबील की सेवा कर रही हैं वह बेहद सराहनीय है।
इस अवसर पर मनीष, बंटी, सतनाम सिंह, रोहित, साहिल पोसवाल, लक्खी, शम्मी सैनी, लखवीर सिंह, काला मेलू, बिल्ला, रामा, सोनू कुमार, राम, भोदा, गोगी सरपंच, बॉबी, अजय, चरणजीत, संदीप पोसवाल, रवि चौधरी एवं अन्य उपस्थित थे।