शहर वासियों की समस्याओं का प्राथमिकता से हो समाधान : ब्रम शंकर जिम्पा
होशियारपुर, 18 जून : कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने आज नगर निगम कार्यालय में निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक में निर्देश दिये कि शहर वासियों के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जायें और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी और ज्वाइंट कमिश्नर संदीप तिवारी की मौजूदगी में हुई इस बैठक के दौरान शहर की समस्याओं पर खुलकर चर्चा हुई।
पानी के बारे में बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहर में ट्यूबवेलों की कोई कमी नहीं है और आवश्यकतानुसार प्रत्येक वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर ट्यूबवेल उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी दोबारा बोरिंग कराने की जरूरत है, वहां तुरंत करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई इलाकों में पानी का दबाव कम हो गया है, जिसका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि गाड़ीयां, सड़कें, फर्श आदि पानी से धोने से गुरेज करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा कैंप लगाकर लोगों की शिकायतों का जल्द ही निपटारा किया जाएगा।
इस मौके पर एक्सियन कुलदीप सिंह, एक्सियन हरप्रीत सिंह, एम.टी.पी लखवीर सिंह, सुपरिंटेंडेंट अमित कुमार, सोआमी सिंह व कुलविंदर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।