Hoshairpur
बाबा साहिब के नक्शे कदमों पर चलकर युवा समाज को बढ़ाएं और आगे: मुखी राम
होशियारपुर 16 अप्रैल: नगर निगम पार्षद मुखी राम ने बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेदकर के जन्मदिवस के उपलक्षय में श्री गुरू रविदास मंदिर असलामाबाद में एक कार्यक्र म का आयोजन किया गया। कार्यक्र म को संबोधित करते हुए मुखी राम ने कहा कि बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेदकर की समाज को बहुत बड़ी देन है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहिब युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। बाबा साहिब सर्वोच्च शिक्षा के मालिक थे जिन्होंने अपनी शिक्षा के बलबूते पर भारत का संविधान लिखा और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में सबसे बड़ा योगदान दिया। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को बाबा साहिब के नक्शे कदमों पर चलकर समाज को और आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए।
इस मौके पवन कुमार, सुरजीत राजा, डा. जसवंत राय, कृष्ण लाल तथा रमन ने बाबा साहिब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहिब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके चाय पकौडों के लंगर का आयोजन भी किया गया।