संगरूर में नकली शराब से गरीब मज़दूरों की हुई मौत पर किया गया शोक व्यक्त
होशियारपुर: लोकल बाडी सैल पंजाब के वाईस प्रधान व ज़िला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में मीटिंग को सम्बोधित करते हुये संगरूर में नकली शराब से गरीब मज़दूरों की हुई मौत पर शोक व्यक्त किया गया। हैरानी की बात है कि वित्त मन्त्री पंजाब के चुनाव क्षेत्र संगरूर में दिड़वा में बड़ी वारदात हुई। वैसे तो पंजाब में नशे का कारोबार बिना मिलीभगत के नही हो रहा, इसके लिए सरकार और ऐजंसियां ज़िम्मेदार हैं।
इस अवसर कर्मवीर बाली ने कहा कि वित्त मन्त्री हरपाल सिंह चीमा आबकारी विभाग की कारगुज़ारी में असफल सिद्ध हुये हैं। उन्हें अविलम्ब इस्तीफा अपनी ज़िम्मेदारी लेते हुये दे देना चाहिए। वैसे भी नशे पर 2 सालों में सरकार अंकुश लगाने में असफल सिद्ध हो रही है।
अपनी नाकामी को देखते हुये पंजाब में नशे से हो रही मौतों के लिये पंजाब सरकार 10 लाख रूपये मुआवज़ा घोषित करे क्योंकि शराब पीने वालों के कारण पंजाब के राजस्व में बढ़ौतरी हो रही है। यही लोग राजस्व में अपना योगदान डाल रहे हैं। इस अवसर पर नवल किशोर कालिया, निर्मल सिंह, बलविन्दर कुमार, हरिमित्र, नीरज शर्मा आदि शामिल थे।