मुख्यमंत्री मान वीआईपी कल्चर छोड़ कर पुलिस प्रशासन को अपना काम करने दें: जावेद खान
होशियारपुर: शिव सेना सर्व धर्म पार्टी के पंजाब उप-प्रधान जावेद खान ने एक प्रैस नोट जारी करते हुए कहा कि चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी पंजाब से वी.आई.पी. कल्चर खत्म करने की बात करती थी, परन्तु सत्ता में आने के बाद इन्होने भी उसी वी.आई.पी. कल्चर को अपना लिया उल्टा उसे और बढ़ा दिया है।
पंजाब सरकार के मंत्री 5-5 गाड़ियां साथ में लेकर निकलते हैं , हजारों पुलिस के जवान उनकी सुरक्षा में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री और मंत्रियों की सुरक्षा में इतने पुलिस कर्मी लगे हैं कि आम जनता की जान और माल की सुरक्षा करना मुश्किल हो रहा है। जहां कहीं भी मुख्यमंत्री यां मंत्रियों की मीटिंगें होती हैं वहां की सारी पुलिस राजनीतिज्ञयों की सुरक्षा में लग जाती है जिसका नुकसान आम आदमी को भुगतना पड़ता है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने होशियारपुर में कई मीटिंगें की है परन्तु होशियारपुर की जनता को आज तक कुछ नहीं मिला सिवाये झूठे वादों के। उन्होने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए वी.आई.पी. कल्चर को खत्म करें और पुलिस प्रशासन को अपना काम करने दें, उनके पास पहले ही लोगों के कई मामले लंबित पड़े हैं।
उन्होने मुख्यमंत्री से कहा कि मीटिंगों में भाषणवाजी के बजाये कुछ ठोस करके दिखायें और अपने चुनावी वादें जल्दी पूरे कर लोगों को राहत दें। इस अवसर पर जिला यूथ प्रधान जग्गा पहलवान भी उपस्थित थे।