मड़ूली ब्राह्मणा के दादी सती मंदिर में समूह गांव वासियों के सहयोग से किया गया शिव विवाह का आयोजन
होशियारपुर: दिनांक 11-03-2024 को गांव मड़ूली ब्राह्मणा के दादी सती मंदिर में समूह गांव वासियों के सहयोग से गांव में शिव विवाह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संत अशोक दास, संत तीर्थ राम त्यागी, संत मनोज गिरी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
इसके इलावा पवन कुमार काला (अमरीका), पं. मनहर शर्मा, नीरु शर्मा, दिनेश कुमार, जय गोपाल, जोगिन्दरपाल, अशोक कुमार, गुलशन कुमार, गंगा प्रसाद, पं. ब्रज किशोर तिवाड़ी, यशपाल जैला, राम जी, शाम जी, विनय कुमार, सतीष कुमार, डॉ. शीतल ने इस मौके पर अपना खास सहयोग दिया।
इस अवसर पर संत मनोज गिरी ने कहा कि आज के भौतिकतावादी युग में लोग धर्म से दूर होकर अपने कामकाज में ज्यादा व्यस्त हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से खासकर नौजवानों से अपील की कि अपनी व्यस्त ज़िन्दगी में से समय निकालकर सनातन धर्म के साथ जुड़ें तथा जहां कहीं भी सनातन धर्म का कोई कार्यक्रम आयोजित हो उसमें अवश्य भाग लें और अपनी संस्कृति के साथ जुड़कर देश के गौरव को आगे बढ़ायें। इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया था।