सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा पंजाब म्यूंसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी के दिशा निर्देश अनुसार कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर को सौंपा मांग पत्र
होशियारपुर: सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा पंजाब म्यूंसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी के दिशा निर्देश अनुसार माननीय स. हरपाल सिंह चीमा वित मंत्री पंजाब सरकार चंडीगढ़ के लिए योग्य प्रणाली द्वारा कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर को मांग पत्र सौंपा गया।
जिसमें स्थानीय सरकार विभाग पंजाब चंडीगढ़ के संस्थान के अंदर आते सभी कर्मचारियों की सांझी मांगें जैसे कि कांट्रेक्ट रेट (डी.सी. रेट) कर्मचारियों को पक्के करना तथा आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों को कांट्रेक्ट रेट (डी.सी. रेट) पर करना तथा पुरानी पैंशन स्कीम को दौबारा बहाल करना तथा रहते बकाये दिये जाने के संबंध में मांग पत्र दिया गया।
इस अवसर पर प्रधान करनजोत आदिया ने कर्मचारी साथियों को पंजाब स्तर की 30 के करीब मांगों से अवगत करवाया तथा कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर को लोकल मांगों के बारे में अवगत करवाया और म्यूंसिपल मुलाजिम एक्शन कमेटी की जो भी अगली रणनीती बनाई जायेगी उस रणनीती के साथ सफाई कर्मचारी और उसका हर एक कर्मचारी एक्शन कमेटी के साथ तन मन धन के साथ खड़ा है।
इस अवसर पर उप-प्रधान सोम नाथ आदिया, सीनियर उप-प्रधान बिक्रमजीत बंटी, हीरा लाल, बलराम भट्टी, जय गोपाल, अशवनी कुमार, हरबिलास, कैलाश गिल, जोगिन्द्र पाल, देव कुमार, आशु, प्रदीप कुमार (दीपू) अशोक हंस, चन्द्र शेखर, अनिल राजपुर, अरुन संधू, कमल कुमार, सर्बजीत, पूजा, शिल्पा, रिचा, शालु जैन आदि उपस्थित थे।