सिद्ध श्री नील कंठ मंदिर में शिव भक्तों ने शिवरात्री के उपलक्षय में नाच-नाच कर महादेव के समक्ष लगाई अपनी हाज़री
होशियारपुर: सिद्ध श्री नील कंठ मंदिर टांडा रोड में शिव भक्तों ने शिवरात्री के उपलक्षय में नाच-नाच कर महादेव के समक्ष अपनी हाज़री लगाई। ’’नी मैं नचना शाम दे नाल अज मैनू नच लैन दे’’ की भेंट ने शिव भक्तों को नाचने को मज़बूर कर दिया।
सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा था और शाम तक भारी संख्या में शिव की महिमा की भेंटों के साथ संकीर्तन चलता रहा और शिव भक्त झूम-झूम कर भगवान शिव के आगे नतमस्तक हुए।
इस अवसर पर पुजारी नीरज शर्मा ने कहा कि शिव रात्रि के दिन भगवान शिव अपने भक्तों को मुंह मांगा वरदान देते हैं और इस दिन भगवान प्रसन्न मुद्रा में होते हैं। इस दिन भगवान शिव सभी की खाली झोलियां भरते हैं।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली ने बताया कि मंदिर में 16 मार्च से रामायण का पाठ आरंभ किया जा रहा है और 17 मार्च को भोग के साथ ही 1 बजे भण्डारा लगाया जायेगा, सभी शहरवासी सादर आमंत्रित हैं।