मिशन स्माईल के तहत पं. जगत राम सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज में शुरू की सार्वजनिक काऊंसलिंग, लगाया गाईडैंस सैशन
होशियारपुर (2-03-2024): श्रीमति कोमल मित्तल आई.ए.एस. माननीय डिप्टी कमिशनर-कम-चेयरमैन जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी होशियारपुर तथा डा. हरबंस कौर डिप्टी मैडिकल कमिश्नर कम सदस्य सचिव जी के दिशा निर्देशानुसार तथा प्रिं. राजेश कुमार धुन्ना, पं. जगत राम सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज होशियारपुर जी अध्यक्षता में स्माईल अभियान के तहत पं. जगत राम सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज होशियारपुर होशियारपुर में सार्वजनिक काऊंसलिंग तथा गाईडैंस सैशन लगाया जिसमें हरमिंदर सिंह काऊंसलर, प्रो. रुपेश शर्मा फार्मेसी विभाग तथा विद्यार्थी शामिल हुए।
इस हैल्प डैसक में काऊंसलर्ज़ ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर ने कहा कि इस स्माईल अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर आम जनता को नशाखोरी के बुरे प्रभाव, नशाखोरी के कारण तथा सेहत तथा परिवार भलाई पंजाब सरकार की ओर से नशाखोरी के मुफ्त इलाज के बारे में जागरूक करना है। आम जनता में अगर किसी व्यकित को ड्रग काऊंसलिंग की ज़रूरत है वो व्यक्ति अपनी काऊंसलिंग करवा सकता है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। जो व्यक्ति स्वः-इच्छा से नशों से निकलकर अपनी ज़िन्दगी बेहतर बनाना चाहता है उसकी इस अभियान के तहत सहायता की जायेगी। जिससे नशों से ग्रस्त व्यक्ति के परिवार के चेहरों पर स्माईल (मुस्कान) तथा उम्मीद की किरन देखने को मिल सके। इस अवसर पर 177 लोगों ने हैल्प डैस्क से नशों के ईलाज तथा इसकी रोकथाम के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर प्रिंसीपल धुन्ना ने कहा कि सरकारी पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर का प्रयास सराहनीय है। यह व्यक्ति, समाज, छात्रों तथा नौजवान पीढ़ी को जागरुक करने का एक बड़ा प्रयास है। उन्होने कहा कि कॉलेज का एंटी ड्रगज़ सैल हर समय ज़िला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर के साथ नशों के खिलाफ जागरुकता के लिए खड़ा है। इस अवसर पर इशकरण सिंह, सुच्चा सिंह, अभि कुमार, कृशव सोनी विद्यार्थी भी उपस्थित थे।