डोगरा पैरामेडिकल और एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने सवतंत्रता दिवस पर छात्रों के साथ किया विशेष सेमिनार
होशियारपुर, 14 अगस्त: आज डोगरा पैरामेडिकल और एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने सवतंत्रता दिवस पर छात्रों के साथ विशेष सेमिनार किया। जिसमे डोगरा पैरामेडिकल के डायरेक्टर मुकेश डोगरा जी ने छात्रों को बताया के यह दिवस हमारे इतिहास का सबसे बड़ा ऐतिहासिक दिन है। जिस दिन हमारा देश अंग्रेजों से पूरी तरह से आजाद हुआ था। 15 अगस्त 1947 को हमारे देश के वीर क्रांतिकारियों को सबसे बड़ी आजादी मिली। आज हम उस दिन का जश्न मना रहे हैं जब हमारे देश को ब्रिटिश राज से आजादी मिली थी । यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम अपने पूर्वजों के बलिदान का सम्मान करते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और साथ में ये बताया के स्वतंत्रता जिम्मेदारी लाती है, युवा नागरिकों के रूप में, हमें एकता बनाए रखने और प्रगति की दिशा में काम करने की जरूरत है। इस विशेष सेमिनार में डोगरा पैरामेडिकल गुरुकुल के स्टाफ मेंबर अमरजोत, बिंदु, सुनीता, सेवा सिंह, ममता और गुरुकुल के सभी छात्र भी उपस्थित रहे।