होशियारपुर को नवजात शिशुओं को यू-विन पर नामांकित करने में पंजाब राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला घोषित किया गया: डॉ. सीमा गर्ग

होशियारपुर 15 मई 2025 ( हरपाल लड़ा ): होशियारपुर को जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक की अवधि के लिए यू-विन पर नवजात शिशुओं को दर्ज करने में पंजाब राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला घोषित किया गया। इस उपलब्धि के लिए सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा को राज्य स्तरीय बैठक में सम्मानित किया गया।
इस बारे में बात करते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने बताया कि विभाग के दिशा-निर्देशानुसार तथा सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार शगोत्रा के कुशल मार्गदर्शन में नवजात शिशुओं की सूची यू-विन एप पर अपलोड कर इस टीचे को प्राप्त किया है।


होशियारपुर जिले में हमारे सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों तथा वीसीसीएम उपकार सिंह के कुशल प्रयासों के कारण होशियारपुर जिला यू विन एप पर नवजात बच्चों की प्रविष्टि के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर रहा।

डॉ. सीमा ने बताया कि यू-विन ऐप को भारत जैसे विशाल देश की यूनिवर्सल टीकाकरण प्रणाली को पूर्ण सफल बनाने के उद्देश्य से लांच किया गया है, ताकि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले से कहीं अधिक लोग अपने टीकाकरण के प्रति जागरूक हैं, लेकिन अप्रवासियों के कारण पूर्ण टीकाकरण में कुछ कठिनाइयां आ रही हैं, जैसे टीकाकरण के बारे में जानकारी का अभाव, ईपीआई कार्ड नहीं लाना आदि।
अब यू-विन ऐप पर दिए गए आईडी या मोबाइल नंबर से भारत में कहीं भी टीकाकरण की स्थिति जानने से यूनिवर्सल टीकाकरण को 100 प्रतिशत प्राप्त किया जा सकता है। लाभार्थी अपनी आवश्यकतानुसार प्रमाण पत्र भी मुद्रित करवा सकते हैं।