Hoshairpur

डी. ई. ओ. ललिता अरोड़ा जिला टूर्नामेंट कमेटी की प्रधान चुनी गई

होशियारपुर 15 मई ( हरपाल लाडा ): जिला टूर्नामेंट कमेटी की एक बैठक जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी मैडम ललिता अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अगले दो वर्षों के लिए जिला टूर्नामेंट कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से जिला शिक्षा अधिकारी मैडम ललिता अरोड़ा को टूर्नामेंट कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।

इसके अलावा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जियान चब्बेवाल के प्रिंसिपल भारत भूषण को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहन के लेक्चरर शारीरिक शिक्षा प्रभजोत सिंह को महासचिव, जिला स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर जगजीत सिंह को प्रबंध सचिव, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जनोड़ी के लेक्चरर शारीरिक शिक्षा हरविंदर सिंह को सहायक सचिव, सरकारी को एजुकेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल घंटाघर के जसवीर सिंह को तकनीकी सदस्य, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसराला के लेक्चरर शारीरिक शिक्षा सुखदेव सिंह तथा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल की डी. पी. ई. हरमीत कौर को सदस्य चुना गया। इससे पहले पिछली टूर्नामेंट कमेटी को भंग किया गया।

जिला स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर जगजीत सिंह ने पिछले साल की खेलों के क्षेत्र में उपलब्धियां को सबके सामने रखा। उन्होंने कहा कि जिले ने नेशनल तथा राज्य स्तर पर करवाए गए कई टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी तथा नवनिर्वाचित टूर्नामेंट कमेटी की प्रधान मैडम ललिता अरोड़ा ने कहा कि शारीरिक शिक्षा के अध्यापक तथा लेक्चरर स्कूल के अनुशासन को कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा वह बच्चों को खेलों की तरफ प्रेरित करते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि सभी बच्चे खेलों की तरफ ध्यान दें तो उनको नशे की तरफ जाने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है। बच्चों को खेलों के साथ जोड़कर हम इसमें अपना योगदान डाल सकते है। कोई भी खेल खेलने वाला नशे की तरफ नहीं जा सकता। उन्होंने खेलों को पूरी पारदर्शिता से कराने के लिए मिलकर प्रयास करने की अपील की।

इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी धीरज विशिष्ट, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर, प्रिंसिपल त्रिलोचन सिंह,प्रिंसिपल चंद्र मोहन, प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा, प्रिंसिपल रमनदीप कौर, प्रिंसिपल राजन अरोड़ा, प्रिंसिपल करण शर्मा, प्रिंसिपल धर्मेंद्र शर्मा, जिला शिक्षा बा सिखलाई संस्था के प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार,प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह, प्रिंसिपल मृदुला शर्मा,हेड मिस्ट्रेस हरप्रीत कौर,प्रिंसिपल अशोक कुमार आदि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page