जिला स्वास्थ्य अधिकारी और खाद्य सुरक्षा टीम ने मुकेरियां में सुबह-सुबह जांच के लिए लगाए नाके

होशियारपुर 14 मई 2025 : माननीय कमिश्नर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब दिलराज सिंह आईएएस और सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम के साथ मिलकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जांच की।
तदनुसार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मुनीश सोढ़ी ने आज सुबह मुकेरियां और भंगाला में नाके लगाए और खाद्य ट्रकों की जांच की। इस अवसर पर टीम के सदस्य नरेश कुमार भी उपस्थित थे।


इस बारे में जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया ने बताया कि आज सुबह मुकेरिया में गुरदासपुर रोड पर नाका लगाया गया और विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इसके बाद भंगाला के विभिन्न इलाकों में खाद्य पदार्थों की जांच की गई।

इन जांचों के दौरान पनीर, दूध, सरसों तेल, पान मसाला और पेय पदार्थों के कुल 12 नमूने एकत्र किए गए, जिन्हें आगे की जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से नकली पनीर को रोकने के लिए सुबह-सुबह वाहनों को रोककर जांच की जा रही है और इस दौरान खाद्य विक्रेताओं को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे एफएसएसएआई के नियमों का पालन करें और लोगों को केवल साफ-सुथरा भोजन ही उपलब्ध कराएं ताकि लोगों के स्वास्थ्य से समझौता न हो।