Hoshairpur

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर के 274 छात्रों को डिग्रियों से किया गया सम्मानित

होशियारपुर ( हरपाल लाडा ): डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव श्री. आर.एम.भल्ला के मार्गदर्शन तथा प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला के नेतृत्व में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में अकादमिक सैशन 2020 से 2024 तक के एम.एड. तथा बी.एड. छात्रों का दीक्षांत समारोह पूर्ण गरिमा के साथ संपन्न हुआ I इस अवसर पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा के वाईस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जोकि गुरु नानक विश्वविद्यालय, अमृतसर के भूतपूर्व वाईस चांसलर रह चुके हैं I

प्रधान डॉ. अनूप कुमार, सचिव श्री. आर.एम.भल्ला तथा प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत फूलों के गुलदस्ते द्वारा किया गया I तत्पश्चात दीपशिखा प्रज्जवलन के बाद छात्रों की ओर से किए गए सरस्वती वंदना के गायन ने तो सारे माहौल में ज्ञान व शांति का प्रसार कर दिया I

समारोह के आरम्भ में कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने कनवोकेशन के ओपन होने की घोषणा की I कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने मुख्य अतिथि तथा विशेष रूप से उपस्थित सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत करने के साथ कॉलेज की शानदार प्राप्तियों पर प्रकाश डाला I तथा साथ ही यह भी बताया कि डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज पंजाब के टीचर ट्रेनिंग संस्थानों में से सर्वोत्तम स्थान पर है क्योंकि यहाँ पर छात्रों में विभिन्न कौशल पैदा करके उन्हें एक प्रभावशाली और स्वार्थरहित अध्यापक बनना सिखाया जाता है I

अपने कनवोकेशन एड्रेस में मुख्य अतिथि डॉ. जसपाल सिंह संधु ने कहा कि यह दिन पास हो चुके छात्रों के साथ-साथ कॉलेज के समस्त स्टाफ के लिए भी आनंद का उत्सव है I उन्होंने अपने निजी और पेशेवर जीवन के किस्से सुनाए और छात्रों को किसी भी दबाव में आए बिना सीधी राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना रास्ता खुद बनाना चाहिए और माता-पिता पर भी निर्भर हुए बिना आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के महत्व पर भी प्रकाश डाला और छात्रों को विकास, लचीलापन और आत्म-खोज के लिए एक शक्तिशाली उत्प्रेरक के रूप में विफलता को स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही उन्होंने कॉलेज प्रबंधक कमेटी, कॉलेज के प्रिंसिपल एवं अध्यापकों सहित सभी छात्रों को मुबारकबाद दी I

इस समारोह में पंजाब यूनिवर्सिटी के गोल्ड मेडलिस्ट तथा मेरिट में आने वाले छात्रों को मैडल देकर सम्मानित किया गया और एम.एड. तथा बी.एड. के कुल 274 छात्रों को डिग्री प्रमाण पत्र प्रदान किए गए I इसके साथ ही कॉलेज के दो सहायक प्रोफैसरों को डॉक्टर की डिग्री से सम्मानित किया गया I मैडल और डिग्री प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद छात्रों के जोश और उत्साह ने समारोह के पूर्ण वातावरण को उल्लासमयी बना दिया I

इस अवसर पर प्रधान डॉ. अनूप कुमार ने सभी डिग्रीधारक छात्रों के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए कहा कि युवा अध्यापकों के सहयोग के द्वारा ही ज्ञान के प्रसार के साथ-साथ राष्ट्र की सभ्यता व संस्कृति का संरक्षण किया जा सकता है I साथ ही उन्होंने दीक्षांत समारोह के प्रतिष्ठापूर्वक आयोजन के लिए प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला को बधाई दी I सचिव श्री.आर.एम.भल्ला ने भी इस अवसर पर डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी I

प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों के सपनों में एक नई ऊंचाई लेकर आता है I यह छात्रों की कड़ी मेहनत तथा समर्पण का जश्न है I इसके साथ ही उन्होंने कोऑर्डिनेटर डॉ.चेतना शर्मा तथा समस्त स्टाफ को बधाई दी I

इस अवसर पर कॉलेज के प्रख्यात एलुमनी श्री.गौतम मेहता, श्री.शरणजीत सैनी, श्री.हरीश चन्दर शर्मा, श्री.ए.एस.टाट्रा, श्री.अमनदीप शर्मा, श्रीमती किरणप्रीत कौर, श्रीमती टिमाटिनी आहलुवालिया, श्रीमती रुपिंदर कौर साहनी, सरदार आसापूर सिंह, श्री.चन्दर प्रकाश सैनी, सरदार वरिंदर सिंह निमाणा और श्री.संजीव बख्शी को स्मृति चिह्न देकर सम्मनित किया गया जोकि भिन्न-भिन्न प्रभावशाली पदों पर कार्यरत होकर कॉलेज के साथ-साथ होशियारपुर का नाम रोशन करते आये हैं I प्रिंसिपल श्री राजेश कुमार को भी सम्मनित किया गया I

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक कमेटी के राहुल शर्मा और सुभाष गाँधी भी विशेष रूप से उपस्थित थे I कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गान के साथ किया गया I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page