अमन सिद्धू ने अपने साथियों सहित खून दान कर समाज को खून दान के प्रति किया जागरूक

होशियारपुर ( हरपाल लाडा ): होशियारपुर के फगवाड़ा रोड स्थित सतनाम ब्लड बैंक के संचालक और प्रधान गौरव गोरा ने बताया कि अंबेडकर यूथ एकता के पंजाब प्रधान अमन सिद्धू ने अपने साथियों सहित खून दान कर समाज को खून दान के प्रति जागरूक करने का महा संदेश दिया।
गोरा ने बताया कि भीमरतन और संविधान निर्माता बाबा साहिब डा भीम राव अंबेडकर जी की जयंती को मुख्य रखते हुए यूथ एकता क्लब ने खून दान समर्पित किया। ब्लड डोनेशन यानी रक्तदान एक ऐसा महादान है जिससे किसी को नया जीवन मिल सकता है।


गोरा ने बताया कि खून दान करने से शरीर को कई तरह के शारीरिक स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं । पर यदि किसी भी शख्स को बल्ड की जरूरत पड़े तो सतनाम ब्लड बैंक में संपर्क कर सकता है|
