अग्नि कांड में ध्वस्त हुए बत्रा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक के साथ तीक्ष्ण सूद अन्य भाजपा नेताओं ने किया दुख प्रकट

होशियारपुर (10 दिसंबर): पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि गत रात्रि कोतवाली बजार स्थित बत्रा इलेक्ट्रोनिक में भीष्ण आग शॉर्टसर्किट से लग गई थी जिसमें करोड़ो का नुकसान हुआ।
आज तीक्ष्ण सूद तथा अन्य भाजपा नेताओं पूर्व पार्षद व जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू,रवी मल्होत्रा आदि ने पहुंच कर बत्रा इलेक्ट्रोनिक के मालिक गुलशन बत्रा तथा उनके सपुत्र सैफ बत्रा के साथ मौके पर जा कर दुःख प्रकट किया।


सूद ने कहा कि मॉल की इंसोरेंस न होने के कारण बत्रा इलेक्ट्रोनिक के मालिकों को हुआ नुकसान अवर्णनीय हैं , जिसकी भरपाई लम्बे समय तक नहीं हो सकेगी।

उन्होंने कहा हैं कि ऐसे मामलों में सरकार को सहयता का हाथ बढ़ाना चाहिए तथा आग से हुए नुकसान को पूरा करना चाहिए ताकि वह फिर अपने पैरों पर खड़े हो सके तथा अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।