एस. डी. कॉलेज हरियाना में भी लगाई ऑर्गन डोनेशन संबंधी जागरूकता फ्लेक्स: जे.बी. बहल
होशियारपुर ( 25 नवम्बर) : रोटरी आई बैंक एवं कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसायटी की ओर से चेयरमैन जे. बी. बहल के नेतृत्व में विभिन्न कालेजों में नेत्रदान के सम्बन्ध में जागरुकता के लिये फ्लेक्स बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत आज गोस्वामी गोसाई दत्त एस. डी. कालेज हरियाना के कॉम्प्लेक्स में भी विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए जागरूकता फ्लेक्स लगाई गई। इस अवसर पर कालेज के प्रिंसिपल डा. राजीव शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित थे।
इस मौके पर चेयरमैन जे. बी. बहल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नए बने कानून के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए कहा कि यूरोप देशों में जब भी कोई व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस अपलाई करता है तो उसे फार्म भरते समय ऑर्गन डोनेशन का कॉलम भरना जरूरी होता है। उसी की तर्ज पर भारत में भी रोटरी आई बैंक के प्रयासो से संशोधन के पश्चात नया कानून लागू हो गया है जे. बी. बहल ने विद्यार्थियों को अपील करते हुए कहा कि जब भी वह अपने नए लाइसेंस बनवाए या रिन्यू करवाए तो उसमें ऑर्गन डोनेशन वाले कॉलम को हां में अवश्य भरे ताकि आप भी इस पुण्य के कार्य में भागीदार बन सके और उन्होंने अपील की कि आप अपने घर, पड़ोसियों,दोस्तों व रिश्तेदारों को भी इसके प्रति जागरूक करें ताकि जो लोग अंधेरी जिंदगी जीने में मजबूर हैं उन्हें भी रोशनी प्रदान की जा सके व वह भी इस संसार को देख सके।
प्रिंसिपल राजीव शर्मा ने सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इस पुनीत कार्य के लिए हमेशा सोसायटी के साथ है और उन्होंने कहा कि वह बच्चों व स्टाफ को समय-समय पर ऑर्गन डोनेशन के बारे में सेमिनार द्वारा जागरुक करते रहेंगे ताकि देश में जो अंधेपन को दूर करने का जो प्रयास रोटरी आई बैंक कर रहा है उन्हें विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के माध्यम से पूरा किया जा सके। इस अवसर पर प्रो. दलजीत सिंह, मदन लाल महाजन ,वीना चोपड़ा व अन्य उपस्थित थे।