महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर कांग्रेस की बांटने की नीति को नकारा : तीक्ष्ण सूद
होशियारपुर ( 25 नवम्बर) : पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में महाराष्ट्र के विधान सभा चुनावों में भाजपा गठबंधन की एकतरफा जीत पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा हैं कि देश की जनता अब बहुत समझदार हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा राहुल गांधी की समाज को जातियों में बाँटने तथा बांटों और राज करों की निति को ठुकरा कर उनके मुँह पर करारी चपेड़ लगाई हैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने माहाराष्ट्र समेत पुरे देश में जो विकास तथा गरीबो की भलाई का एजंडा चलाया हैं उसे जनता का भरपूर समर्थन मिला हैं ।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गरीबो की भलाई के लिए मुफ्त मकान बना कर देने , रसोई गैस, टॉयलेट, बैंक खाते, करोड़ों नौकरियां, युवाओं को रोजगार के साधन, मुफ्त ईलाज, धारा 370 खत्म करना आदि की जो शुरुआत की गई है। उस से करोड़ो लोगों को लाभ पहुंचा है तथा 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बहार आ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का कोई एजंडा नहीं वह केबल. झूठे आरोप लगाने तथा लोगों को गुमराह करने पर तुले हुए हैं। इसी कारण महाराष्ट्र में लोगों ने भाजपा को प्रचंड बहुमत दे कर कांग्रेस गठबंधन को सिरे से नकार दिया हैं ।