सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में मनाया गया ’’अध्यापक दिवस’
होशियारपुर: सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर की अध्यक्षता में कॉलेज के रैड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से ’’अध्यापक दिवस’’ मनाया गया जिसमें कॉलेज में पढ़ने वाले स्पैशल विद्यार्थी उपस्थित हुये।
इन स्पैशल विद्यार्थियों ने कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी, वाईस प्रिंसीपल विजय कुमार तथा प्रो. सची को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। प्रो.सची की ओर से स्पैशल विद्यार्थियों को डायरी तथा पैन गिफ्ट दिये गये।
प्रो. विजय कुमार की ओर से डॉ.राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर मनाये जाने वाले ’’अध्यापक दिवस’ में राधाकृष्णन जी के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह का गुरू-शिष्य का रिश्ता पुराने समय में था उसी तरह का रिश्ता आज भी बनाने की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा कि गुरू ही होता है जो इस संसार में सही रास्ता दिखाता है तथा इस लोक तथा उस लोक में मंज़िल तक पहुंचाता है। कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी ने सभी को अध्यापक दिवस की बधाई देते हुये कहा कि माता-पिता, देवी-देवता, गुरू तथा अध्यापक हमारी ज़िन्दगी में विशेष भूमिका निभाते हैं तथा हमें शिक्षा देकर अच्छे राष्ट्र का निर्माण तथा एक अच्छा इन्सान बनाते हैं।
कॉलेज के विद्यार्थियों की ओर से कवितायें तथा गीतों का उच्चारण करके अध्यापकों की प्रशंसा की । खुशबू की ओर से पोस्टर बनाकर अध्यापक दिवस पर बधाई दी गई।