सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने ग्रामीण विकास के लिए 1 करोड़ 61 लाख के चैक किए वितरित किए
होशियारपुर, 22 अगस्त: चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास को नई दिशा देते हुए सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने 38 गांवों के लिए 1 करोड़ 61 लाख रुपए के चैक वितरित किए। गांव बठुल्ला, पंडोरी कद और पंडोरी बीबी में आयोजित विशेष समारोह के दौरान डॉ. चब्बेवाल ने घोषणा की कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य गांवों को आदर्श आवासीय क्षेत्रों में बदलना है, जिससे इलाके के निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह समग्र विकास योजना ग्रामीणों के जीवन में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए तैयार की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच की सराहना की और चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में हो रहे उल्लेखनीय विकास का श्रेय उनके नेतृत्व को दिया।
सांसद ने जोर देकर कहा कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों को विकास और समृद्धि के लिए समान ध्यान और संसाधन मिलें। इस परियोजना के तहत चयनित गांवों में महत्वपूर्ण सुधार कार्य किए जाएंगे। इसमें गलियों और नालियों का निर्माण, धर्मशालाओं का निर्माण, गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था, श्मशान घाट और कम्युनिटी सेंटर का निर्माण, पीने के पानी की पाइपलाइन बिछाना और स्टेडियम का निर्माण शामिल है।
डॉ. चब्बेवाल ने कहा कि इस विकास पैकेज से कोई भी गांव आधुनिक सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और डॉ. चब्बेवाल के ग्रामीणों के कल्याण के प्रति समर्पण के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह ब्लॉक प्रधान, जोध सिंह, परमजीत सिंह ने सांसद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल गांवों में विकास और तरक्की का एक नया युग लाएगी।
इलाके के निवासियों ने डॉ. चब्बेवाल की दूरदर्शिता और उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ इशांक, शौकीन सिंह, जसपाल सिंह, रघुवीर सिंह पूर्व समिति मेंबर, गुरबख्श सिंह काकू, अमृतपाल सरपंच पंडोरी कद्द, रेशम लाल मेंबर पंचायत, तेजिंदर सिंह, जसवीर जस्सी, लखविंदर कुमार, राम सिंह, सोनू, सतपाल सिंह, पप्पू, कुलदीप कौर, सरपंच पिंका और दयाल सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।