39वें राष्ट्रीय पखवाड़े के तहत विभिन्न कॉलेजों में स्टाफ एव विद्यार्थियों को नेत्रदान के प्रति किया जायेगा जागरूक: संजीव अरोड़ा
होशियारपुर : रोटरी आई बैंक एवं कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की विशेष बैठक प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें चेयरमैन श्री जे.बी.बहल विशेष तौर पर उपस्थित हुये। बैठक के दौरान 39वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा लगाने सम्बन्धी विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रधान संजीव अरोड़ा ने बताया कि राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े की शुरूआत रियात बाहरा कॉलेज आफ इंस्टीचियूट से की जायेगी। जहां पर विद्यार्थियों एवं स्टाफ को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जायेगा जोकि सरकार की ओर से पखवाड़े के तहत लोगों को जागरूक किया जाता है और श्री अरोड़ा ने बताया कि पखवाड़े के तहत ज़िले के विभिन्न कॉलेजों में जाकर विद्यार्थियों व स्टाफ व मुहल्लों में सैमीनार लगाकर भी लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जायेगा।
चेयरमैन श्री जे.बी.बहल ने बताया कि कोर्निया ब्लाईंडनैस से पीड़ित मरीज़ों की संख्या ज्यादा है व कोर्निया की कलैक्शन काफी कम मात्रा में हैं। इसलिये भी लोगों को जागरूक किया जायेगा कि वह मरणोपरांत नेत्रदान के प्रण पत्र ज़रूर भरें तांकि जो लोग अन्धेरी ज़िन्दगी व्यतीत कर रहे हैं वह भी इस सुन्दर संसार को देख सकें। उन्होंने बताया कि नेत्रदान ही एक ऐसा दान है जो मरणोपरांत ही किया जाता है।
इसलिये हमें जीते जी नेत्रदान प्रण पत्र भरने चाहिये क्योंकि एक व्यक्ति द्वारा दान की गई आंखों से दो लोगों की अन्धेरी ज़िन्दगी को रोशनी मिलती है। इस अवसर पर मदन लाल महाजन, प्रिं.डी.के.शर्मा, प्रो.दलजीत सिंह, वीना चोपड़ा, जसवीर कंवर, विजय अरोड़ा, जसवीर सिंह, दविन्दर अरोड़ा व अन्य उपस्थित थे।