पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर विद्यार्थियों को चाइना डोर व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के प्रति किया गया जागरुक
होशियारपुर, 09 अगस्तः पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, होशियारपुर द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों के तहत पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इनवायरमेंटल एक्ट (5), 1986 के अंतर्गत जिले में विशेष सेमिनारों का आयोजन किया गया। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को चाइना डोर और सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों से अवगत कराना और इनके उपयोग को रोकने के लिए प्रेरित करना था।
इस संबंध में वुडलैंड ओवरसीज इंटरनेशनल स्कूल व आई.के गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर में सेमिनार आयोजित किए गए। इन सेमिनारों का आयोजन पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, होशियारपुर के एक्सियन शिव कुमार के निर्देशों पर किया गया। इस दौरान एसडीओ जतिंदर कुमार व वीरेश ओहरी ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
सेमिनार के दौरान एस.डी.ओ जतिंदर कुमार ने विद्यार्थियों को चाइना डोर के खतरों के बारे में बताया, जो न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि मानव जीवन और वन्यजीवों के लिए भी खतरनाक साबित होती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चाइना डोर का उपयोग न केवल अवैध है, बल्कि यह कई दुर्घटनाओं का कारण भी बनता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और समुदाय में इस बारे में जागरूकता फैलाएं और चाइना डोर के उपयोग को पूरी तरह से बंद करने के लिए कदम उठाएं।
एस.डी.ओ वीरेश ओहरी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रभावों पर चर्चा की और बताया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए एक गंभीर खतरा है। सिंगल यूज प्लास्टिक नष्ट नहीं होती और इससे भूमि और जल दोनों प्रदूषित होते हैं। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक के विकल्प तलाशने चाहिए और पर्यावरण को बचाने के लिए अपने जीवनशैली में बदलाव लाना चाहिए।
इस मौके पर वुडलैंड ओवरसीज स्कूल की डीन सर्बजीत कौर गिल, प्रिंसिपल पूजा धीमान, एडिशनल डायरेक्टर अंगद गिल, आई.के गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डा. वाई.एस. बराड़, एच.ओ.डी रिंकू वालिया, अकादमिक कोआर्डिनेट डा. सुनील भी उपस्थित थे। उन्होंने भी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
वुडलैंड ओवरजीस स्कूल की प्रिंसिपल पूजा धीमान व आई.के गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डा. वाई.एस. बराड़ ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है, जो भविष्य में एक स्वच्छ और हरा-भरा समाज बनाने में सहायक होगी। वुडलैंड ओवरसीज स्कूल की डीन सर्बजीत कौर गिल व आई.के. गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के एच.ओ.डी रिंकू वालिया ने कहा कि संस्था की ओर से हमेशा ऐसे प्रयासों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया जाएगा और विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने में सहयोग करेगा। इस दौरान दोनों स्कूल व कैंपस में पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर दोनों संस्थानों के करीब 1 हजार विद्यार्थी मौजूद थे।