केंद्रीय जल शक्ति टीम ने जल सरंक्षण संबंधी निर्मित किए गए स्ट्रक्चरों का किया दौरा
होशियारपुर, 11 जुलाईः डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल की ओर से जल शक्ति अभियान के अंतर्गत होशियारपुर के दौरे पर आई केंद्रीय टीम के डायरेक्टर एम.ओ.पी.एस.डब्लयू( भारत सरकार) के केंद्रीय नोडल अधिकारी विनय कुमार प्रजापित व (केंद्रीय जमीनी पानी विभाग) तकनीकी अधिकारी विद्या नंद नेगी को जिले में अलग-अलग विभागों की ओर से जल शक्ति अभियान के अंतर्गत करवाए कार्यों संबंधी परिचित करवाया गया।
इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ग्रामीण विकास) गुरप्रीत सिंह गिल ने जल शक्ति अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर केंद्रीय जल शक्ति टीम को अभियान के अंतर्गत निर्मित किए गए स्ट्रक्चरों का दौरा करवाया।
इस टीम की ओर से एस.टी.पी(30 एम.एल.डी) होशियारपुर, लिफ्ट इरीगेशन प्रोजैक्ट बसी हस्त खां होशियारपुर, माइक्रो इरीगेशन आन फ्लोरी क्लचर गांव चौहाल, सांझा जल तालाब गांव जनौड़ी, नरुड़ व बरुही ब्लाक भूंगा, सांझा जल तालाब गांव कोई ब्लाक दसूहा, आर.सी.सी पौंड में माइक्रो इरीगेशन गांव महिंदवानी व स्टोन मैसनरी वाटर रीचार्जिंग स्ट्रक्चर गांव झोनावाल ब्लाक गढ़शंकर आदि प्रोजैक्टों का दौरा किया गया।
इस गांवों में जल शक्ति टीम ने पानी संभाल संबंधी गांव वासियों के साथ अपने विचार सांझे किए। इन पानी संभाल स्ट्रक्चरों से होने वाले लाभ की जानकारी के लिए व अभियान के अंतर्गत किए पानी संभाल के कार्यों की प्रशंसा की।