सरकारी कॉलेज में ’’नशीली दवाओं के दरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिवस’’
होशियारपुर: नशों के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए सरकारी कॉलेज होशियारपुर के रेड रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. और बॅडी प्रोग्राम के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार विद्यार्थियों तथा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करते हुए इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।
इस बार भी उन्होने कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर के नेतृत्व में नशीली दवाओं के दरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस ऑन लाईन मनाते हुए कॉलेज के विद्यार्थियों को इस दिवस को मनाने के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि जो लोग नशों की तस्करी करते हैं तथा इसके साथ लोगों की जिंदगी बर्वाद कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कानून बनाये जाने चाहिए और कारवाई करनी चाहिए ताकि वे इस प्रकार के गैर कानूनी काम करने से बाज आयें।
उन्होने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि हमें भी डाक्टर द्वारा लिखित दवाई का उचित मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए।
प्रो. विजय कुमार ने विद्यार्थियों तथा लोगों को नशे के कारणों तथा इसके दुष्प्रभावों और इससे बचाव पर रौशनी डालते हुए कहा कि नशा जिंदगी बर्वाद कर देता है। नशा करने वाला मरने से पहले ही मौत के मुंह में चला जाता है, समाज उसे स्वीकार नहीं करता।
वह अपने आप को जिंदा लाश बना लेता है। इस लिए हम सभी को नशों से दूर रहना चाहिए तथा दूसरों को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि समाज को नशे की इस बुराई से छुटकारा दिलाया जा सके। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने विचार पेश किए, विषय अनुसार पोस्टर बना कर जागरुकता फैलाई। छात्रा खुशबू , छात्र साहिल और अर्श ने लोगों से सम्पर्क करके उन्हें नशों से दूर रहने के लिए विशेष तौर पर प्रेरित किया।