कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने छबील के दौरान राहगीरों को पौधे बांटे
होशियारपुर, 19 जून : कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा स्थानीय माहिलपुर अड्डे पर जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा व साथियों द्वारा आयोजित छबील में शामिल हुए। इस बीच उन्होंने जहां राहगीरों को ठंडा-मीठा जल पिलाया, वहीं पौधे भी बांटे। उन्होंने हरे-भरे और स्वच्छ पर्यावरण के लिए सभी से योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने और ग्लोबल वार्मिंग से छुटकारा पाने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाए और उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी ले। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के पर्यावरण और भूजल स्तर की रक्षा के लिए बहुत गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार पानी के प्राकृतिक स्रोतों जैसे नदीयों और नहरों के पानी के उपयोग के साथ-साथ जल संचयन को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य को फिर से हरा-भरा और रंगला बनाने की योजना बनाई है और यह तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग मिलकर काम करेगा। इस मौके पर नगर निगम मेयर सुरिंदर कुमार, रिंकू सैनी, दीपू, रंजीत, राजू सैनी, शुभम, अजय, कंवर, गौरव, अशोक पहलवान व अन्य मौजूद रहे।