21 को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी : कोमल मित्तल
होशियारपुर, 19 जून : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि 21 जून को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. बलबीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि आयोजन के सफलता के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां पहले ही लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के नोडल अफसर-कम-आयुर्वेदिक चिकित्सा अफसर डा. हरीश भाटिया कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा योग कराया जायेगा तथा योग आसनों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं, पुलिस विभाग, विद्यार्थियों, युवा क्लबों के सदस्यों, सभी विभागों के प्रमुखों और योग प्रेमियों को 21 जून 2024 को सुबह 6 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड होशियारपुर में होने वाले जिला स्तरीय योग दिवस में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
उन्होंने कहा कि योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग टी-शर्ट/कुर्ता और लोवर/पायजामा आदि पहन कर आएं।