सूद भवन में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : तीक्ष्ण सूद
होशियारपुर ( 18 जून): होशियारपुर जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा राष्ट्रिय योग एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष तीक्ष्ण सूद ने बताया कि जिला योग एसोसिएशन की बुलाई गई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिला योग एसोसिएशन के द्वारा सूद भवन में सवेरे 7:00 बजे से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 2013 से स्थापित जिला योग एसोसिएशन हर साल बच्चों के योग मुकाबले जिला स्तर पर करवाती हैं, जिसमें 600-700 करीब बच्चे शामिल होते हैं। विजेता बच्चों को प्रदेश तथा राष्ट्रीय मुकाबलों में शामिल होने के लिए भी जिला योग एसोसिएशन भरपूर सहयोग देती हैं ,जिला योग एसोसिएशन का एक ही मकसद है की नई पीढी को योग से जोड़ कर उनकी अच्छी सेहत तथा अनुशासन पालन को याकिनी बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि हर साल एसोसिएशन द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलवाने के बाद जिला योग एसोसिएशन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी मनाती आ रही हैं। जिसमे स्कूली बच्चों के अतिरिक्ति समान्य नागरिक भी भाग लेते हैं उन्होंने अपील की अधिक से अधिक लोग 21 जून को सवेरे 7:00 बजे से पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए सूद भवन नजदीक नलोईया चौंक पहुंचे।
इस मौके पर एसोसिएशन के अन्य सदस्य तथा पदाधिकारी राम देव यादव, अनिल सूद, संजीव शर्मा , सुमित योग गुरु , अनीता जसवाल, मनजिंदर स्यान, डॉ. प्रवीन कुमार, स. जोगिन्दर सिंह तथा यशपाल शर्मा आदि भी उपस्थित थे।