अब तक 4070 से अधिक अन्धेरी ज़िन्दगी जी रहे लोगों को रोशनी प्रदान की गईः संजीव अरोड़ा
होशियारपुर: रोटरी आई बैंक एंव कोर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की विशेष बैठक प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में श्री वैष्णो धाम मंदिर, भरवाईं रोड, होशियारपुर में हुई जिसमें श्री जे.बी.बहल चेयरमैन व हिमांशु भनोट विशेष तौर पर उपस्थित हुये। बैठक के दौरान श्रीमति हरकृति भनोट जो सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल कमालपुर से सेवा निवृत हुई हैं, उन्होंने रोटरी आई बैंक के कार्यों से प्रभावित होकर अपने बेटे हिमांशू भनोट के द्वारा 20,000/- रूपये की दान राशि का चैक भेंट किया।
इस अवसर पर प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा व चेयरमैन श्री जे.बी.बहल ने दान राशि प्राप्त करते हुए उन्हें नेत्रदान एवं मरणोपरांत नेत्रदान करने की प्रक्रिया से अवगत् करवाया और बताया कि सोसायटी की तरफ से अब तक 4070 से अधिक कोर्निया ब्लाइन्डनैस लोगों को एक-एक आंख डालकर रोशनी प्रदान की जा चुकी है क्योंकि एक व्यक्ति द्वारा दान की गई आंखों से दो लोगों की अन्धेरी ज़िन्दगी को रोशन किया जाता है और श्री अरोड़ा ने बताया कि नेत्रदानी परिवार को सोसायटी की तरफ से उनके भोग व किरया पर सम्मानित भी किया जाता है तांकि दूसरों लोगों को भी नेत्रदान सम्बन्धी प्रेरणा मिल सके।
इस अवसर पर दान राशि भेंट करते हुये हिमांशु भनोट ने सोसायटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि अन्धेपन से जूझ रहे लोगों को रोशनी प्रदान करने के लिये सोसायटी के सदस्य निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्यों में लगे हुये हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस नेक कार्य के लिये सोसायटी को पूर्ण सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
इस अवसर पर मीना भनोट, कुलदीप राय गुप्ता, वीना चोपड़ा, रवि ओहरी, तमन्ना बाबू व अन्य उपिस्थत थे।