भारतीय वाल्मिकी धर्म समाज (भावाधस) ने प्रैस वार्ता कर दी जानकारी

होशियारपुर, 3 जून: भारतीय वाल्मिकी धर्म समाज (भावाधस) ने आज पंजाब प्रधान सुरिन्द्र जाजा की प्रधानगी में एक प्रैस वार्ता कर जानकारी दी की पिछले कुछ दिनों से भगवान वाल्मिकी महाराज की पूर्ति के खंडित होने को लेकर बेअदबी की बातें चल रही हैं लेकिन असलीयत में मूर्ति की बेअदबी नहीं हुई है बल्कि 8 मई होशियारपुर में आंधी तूफान आने के कारण भगवान वाल्मिकी महाराज की स्वरुप के उपर लगा छतर गिर गया और इसके कारण कई जगह से मूर्ति खंडित हो गई।
इसमें किसी की कोई शरारत नहीं है। उन्होने आगे कहा कि अगर जांच के दौरान किसी किस्म की कोई शरारत पाई जाती है तो हम वालमिक समाज के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलेंगे। उन्होने कहा की आश्रम की जमीन के झगडे में हम वाल्मिकी समाज के साथ हैं तथा तन मन धन के साथ पूरा सहयोग करेंगे।


इस अवसर पर जिला प्रधान बब्बू अजोवाल, जिला प्रभारी हंस राज हंस, सिटी प्रधान संजय कुमार, मोहित अटवाल, अमित गिल, शिव बाबा, रवि, टोनू, नेकू, धुग्गा पहलवान, मनी, अनु पंचायत सदस्य, जसप्रीत कौर, आरती, पूजा, जोआ आदि भारी संख्या में वाल्मिकी समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।
