प्रधानमंत्री मोदी के होशियारपुर दौरे का डट कर विरोध करेगा एस.के.एम.: संघा
होशियारपुर: हरबंस सिंह संघा सदस्य संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एस.के.एम. के आवाहन पर भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही चुनावी रैलियों का समूचे पंजाब में विरोध किया जा रहा है तथा भाजपा नेताओं से सवाल पूछे जा रहे हैं। 30 मई को प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी होशियारपुर में एक चुनावी रैली करने आ रहे हैं।
उस दिन प्रधानमंत्री का डट कर विरोध किया जायेगा। किसानों के जत्थे विभिन्न रास्तों से शहर में पहुंचेंगे और मोदी का काली झंडियों से स्वागत करेंगे। किसान अपने 750 किसान भाईयों की शहादत को भूले नहीं हैं, केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को दिये गए जख्म अभी ताज़ा हैं।
किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए किस प्रकार सड़कों पर कीलें गाडी गई, एम.एस.पी. की गारंटी का कानून नहीं बनाया गया, लखीमपुर खीरी में हुई हत्याओं के हत्याओं को सज़ा नहीं दी गई। इन सभी मुद्दों के मधेनज़र सभी इंसाफ पसंद लोगों से अपील है कि वे बड़ी संख्या में पहुंच कर मोदी के हाशियारपुर दौरे का विरोध करें।