पटियारीयां, नारू नंगल व बसी गुलाम हुसैन की जन सभाओं में तीक्ष्ण सूद के साथ अनीता सोम प्रकाश ने लोगों से कमल के फूल पर मांगे वोट
होशियारपुर ( 20 मई): आपने धुआंधार प्रचार के दौरान होशियारपुर से लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनीता सोम प्रकाश ने गांव पटियारियाँ, नारु नंगल, बसी गुलाम हुसैन, में जन सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के विकास में नया इतिहास रचते हुए नेशनल हाईवे का जाल बिछाने के साथ-साथ नई रेलें तथा हवाई अड्डे लोगों को समर्पित किये हैं।
सेहत सुविधाओं की बेहतरी के लिए बहुत सारे एम्स व पी.जी. आई बनाए जा रहें हैं। इस विकास की धारा में से केंद्रीय राज्य मंत्री व होशियारपुर से सांसद श्री सोम प्रकाश ने अपने हिस्से से ज़्यदा होशियारपुर का विकास कराते हुए होशियारपुर तथा कपूरथला के लिए दो मैडिकल कॉलेज मनज़ूर करवाए हैं जिसके फण्ड भी राज्य सरकार को दिए जा चुके है। फगवाड़ा से होशियारपुर फोरलेन तथा अमृतसर से टांडा तथा ऊना फोरलेन का काम शुरू हो चूका हैं। एक विश्वस्तरीय रेलवे प्लेटफार्म होशियारपुर में बनाया जा रहा हाँ।
लोगों की मांग पर होशियारपुर से सीधी ट्रैन मथुरा वृंदाबन के लिए चलाई गई हैं तथा टांडा होशियारपुर रेल लाईन का आखरी सर्वे चल रहा हैं। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा केवल भाजपा ही लोगों की सुविधा के लिए विकास करवाती हैं। हम विकास के नाम पर लड़ रहें हैं। विपक्ष के पास झूठ बोलने के अतरिक्त कोई मुद्दा नहीं हैं।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पठानिया, चन्दर शेखर तिवाड़ी,अजमेहर सिंह पठानिया, सूरज कुमार, राम सिंह, देवराज, कमला रानी, विजय कुमार,पाल सिंह, श्रीमती परवीन , सुखवीर सिंह , राज कुमार, सुखजिंदर सिंह,सेवा सिंह, चैन सिंह,सूरज प्रकाश ,मदन लाल, चानन राम,ओम प्रकाश, चरणजीत कुमार समिति मैम्बर, सरपंच रोमा देवी आदि भी उपस्थित थे।