नामांकन के लिए उमड़ी भीड़ से गद-गद हुई श्रीमती अनीता सोम प्रकाश ने क्षेत्रवासियों का किया हार्दिक धन्यवाद
होशियारपुर ( 14 मई): गत साय होशियारपुर लोकसभा भाजपा उम्मीदवार श्रीमती अनीता सोम प्रकाश द्वारा अपना नामांकन पत्र भरा गया। गवर्नमेंट कॉलेज चौंक से हजारों की गिनती में क्षेत्रनिवासिओं तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस में भाग लिया तथा कमालपुर चौंक तक पहुंच कर इस रोड शो ने भारी भीड़ का रूप धारण कर लिया। घंटाघर से सैशन चौंक होते हुए हजारों की गिनती में लोग सिटी सेंटर पहुंचे। रास्ते में लोगों ने विभिन्न स्थानो पर फूलमालायें पहना कर तथा पुष्प वर्षा तथा पटाके तथा अशितबाजी कर के स्वागत किया।
श्रीमती अनीता सोम प्रकाश के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंदर शेखावत व सोम प्रकाश तथा पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद,लोकसभा प्रभारी परवीन बंसल, सुन्दर शाम अरोड़ा, सांसद डॉ. मनोज रिजोरिया, भाजपा नेता विजय बैंसला व पूर्व मेयर व लोकसभा संयोजक शिव सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, मुकेरियां जिला अध्यक्ष अजय कौशल सेठू,कपूरथला जिला अध्यक्ष सरदार रणजीत सिंह देओल, बटाला जिला अध्यक्ष हरसिमरन सिंह वालिया भी उपस्थित थे।
सिटी सेंटर पहुंचने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा , श्री गजेंदर शेखावत , श्रीमती अनीता सोम प्रकाश, श्री तीक्षण सूद, श्री जंगी लाल महाजन, बीबी महिंदर कौर जोश, डॉक्टर दिलबाग राय, अरुणेश शाकर आदि ने भारी जन समूह को सम्बोधित किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि भर्ष्टाचार हटाने के नाम पर बनी आम आदमी पार्टी आज देश की सबसे बड़ी भ्र्ष्ट पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आई थी । जिसका सप्रीमों तथा और कई मंत्री जेल में हैं। केजरीवाल को कोर्ट ने 20 दिन का अभयदान दिया हैं तथा 2 जून को वो पुन: सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने ने कहा कि देश तथा आम जन की सुरक्षा की गारंटी प्रधानमंत्री मोदी ही दे सकते हैं।
जिस प्रकार भाजपा के पक्ष में पूरे देश में हवा चल रही। वह अपने-आप में इस बात का सबूत हैं कि होशियारपुर में लोग श्रीमती अनीता सोम प्रकाश को जीता कर मोदी सरकार तीसरी बार बनाने के लिए 400 पार का आंकड़ा पार करवायेगे। इस मौके पर अविनाश राय खन्ना, रघुनाथ राणा, बलजिंदर सिंह डकोहा, बलविंदर सिंह लाडी पूर्व एम्.एल.ए , रमेश शर्माभूलत,गोरा गिल, जवाहर खुराना ,विजय पठानिया, सतीश बावा, अरुण खोसला, राजीव पाहवा, अवतार सिंह मंड, राकेश दुगल , सुशील पिंकी, पलविंदर सिंह चीमा,जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, मंडल अध्यक्ष संजू अरोड़ा, सुखवीर सिंह , मनजिंदर सियान, प्रेम बजाज, श्रीमती राकेश सूद, कुलवंत कौर, मीना सूद, संतोष कुमारी वशिष्ट, सुनीता, पार्षद नरिंदर कौर, सविता सूद, संदीप शर्मा, रानी,अनीता, सुषमा सेतिया,मीना मखीजा, कमला देवी,त्रिशला, राजिंदर कौर, नीलम कुमारी, शिव कुमार काकू, यशपाल शर्मा, हरकृष्ण धामी, कुलविंदर सिंह, अश्वनी गैंद,पंडित ओंकार नाथ, विपन वालिया, राजेश गोरा, बब्बा हांडा, राजन बंसल, प्रशांत कैंथ, विवेक शर्मा, राकेश सूरी, विनोद परमार, रमेश ठाकुर, पाल सिंह, जरनैल सिंह, देवराज ,पार्षद सुरिंदर सिंह भट्टी, मान सिंह, सुधाना राय, विनोद कुमार, राजिंदर ओहरी, मनोज ओहरी,विनय, रजत ठाकुर, संदीप,जसवीर सिंह, कर्मवीर बाली, आनंदवीर सिंह, पंडित चंद्र शेखर तिवाड़ी, रणजीत राणा, मोहित कैंथ, पुनीत शर्मा,अनिल जैन, राजेश काका, राजेश सूरी, शेर सिंह, बहादर सिंह, सुशील दत्ता आदि उपस्थित थे।