सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में नशे की लत के दुष्प्रभावों तथा इसके उपचार पर लगाया गया जागरूकता सैमीनार
होशियारपुर (13-05-2024): श्रीमती कोमल मित्तल आई.ए.एस माननीय डिप्टी कमिश्नर कम चेयरपर्सन जिला नशा मुक्ति पुनर्वास सोसायटी, होशियारपुर और डॉ. हरबंस कौर, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर कम सदस्य सचिव जी के निर्देशानुसार सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, होशियारपुर में प्रिंसिपल उर्मिल सूद जी के कुशल नेतृत्व में मिशन स्माइल अभियान के तहत जागरूकता कम काउंसलिंग सैमीनार का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रशांत आदिया काउंसलर, जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र, होशियारपुर मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मिशन स्माइल अभियान के अंतर्गत नशे की लत के कारण, नशे के आदी व्यक्ति की पहचान कैसे करें, नशे की लत के दुष्प्रभाव तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब सरकार द्वारा नशे की लत के उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशे की लत से व्यक्ति, परिवार और समाज भी प्रभावित होता है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी को नशा मुक्त बनाना है और समाज में विशेषकर छात्रों को जागरूक करना है। अगर युवा जागरूक होंगे तो ही वे नशे की लत के कलंक से मुक्त हो कर लोगों और परिवारों के चेहरे पर मुस्कान ला पाएंगे। जो व्यक्ति स्वेच्छा से नशे से बाहर निकल कर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहता है, उसे जिला नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र होशियारपुर की टीम से पूरा सहयोग मिलता है। हमारा एकमात्र नारा है ‘चलो एक अभियान चलायें, नशा-मुक्त पंजाब, नशा-मुक्त होशियारपुर और नशा-मुक्त समाज बनाएं‘।
इस तरह ही हम पंजाब को फिर से नशा मुक्त कर दौबारा से समृद्ध बना सकते हैं। नशे के आदी व्यक्ति को सहयोग की आवश्यकता होती है। हम सभी को मिल कर उसे नशा मुक्त बनाने में सहयोग करना चाहिए। उसे नजदीकी सरकारी नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराने में सहयोग करना चाहिए। जिससे नशे के आदी व्यक्ति के परिवार के चेहरे पर मुस्कान और उम्मीद की किरण देखी जा सके। इस अवसर पर प्रिं. उर्मिल सूद ने कहा कि सरकारी नशामुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर का यह प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं व स्टाफ उपस्थित था।