मां बाप की सेवा से ही घर में खुशहाली होती है: संजीव अरोड़ा
होशियारपुर (12 मई) : भारतीय संस्कृति में भगवान से भी उपर अगर किसी को स्थान दिया गया है तो वह है मां का स्थान। कहा गया है कि भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते इस लिए उन्होने मां को अपने रुप में धरती पर भेजा है। इस लिए मां बाप की सेवा संस्कार से ही घर में खुशहाली और तरक्की संभव है। यह बात भारत विकास परिषद के अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने मातृ दिवस के अवसर पर अपनी माता स्व. श्रीमति राम चंवेली को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कही। इस दौरान उनकी पत्नी रेणू अरोड़ा, बेटी डा. अंकिता व वंशिका ने भी माता जी को पुष्प अर्पित करके याद किया।
इस अवसर पर डा. अंकिता एवं वंशिका ने कहा कि भगवान से भी पहले हमें अपने माता पिता का नाम लेना चाहिए और इनकी सेवा में सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होने बच्चों से अपील की कि अपने माता पिता की हर बात मानें और प्रत्येक दिन को मातृ व पितृ दिवस के रुप में मनायें।