जागरूक लोग सामाजिक बुराईयों का करते हैं डट कर मुकाबला : खन्ना दम्पति
होशियारपुर 22 अप्रैल: भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना तथा उनकी धर्मपत्नी मिनाक्षी खन्ना ने संयुक्त तौर पर कहा कि जागरूक लोग सामाजिक बुराईयों का डट कर मुकाबला करते हैं। उन्होंने कहा कि नंगल रोड गढ़शंकर निवासी किरनदीप सिंह निक्का ने इसी मिसाल को साकार करते हुए गढ़शंकर के मोबाईल फोन विक्रेता दलविंदर पाल सिंह का करीब 45 लाख का नुक्सान होने से बचाया है जो कि बेहद सराहनीय कार्य है।
उक्त विचार खन्ना दम्पति ने इस साहसी कार्य के लिए किरनदीप सिंह निक्का को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। इस सारी घटना की जानकारी देते हुए खन्ना ने बताया कि कुछ दिन पहले गढशंकर के गबरू मोबाईल शाप (स्टार कम्युनिकेशनस) पर चोरी की घटना हुई। जिसमे दुकान के मालिक दलविंदर पाल सिंह के अनुसार 40-45 लाख के मोबाईल फोन उसकी दुकान से चोरी हुए जिन्हें चोर अपने साथ लेकर जा रहे थे।
तभी किरनदीप सिंह उर्फ निकका को जब चोरों की हरकतों से शक हुआ तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके चलते चोर सारा सामान फैंक कर भाग गए जिससे यह चोरी हुए कीमती मोबाईल फोन दुकानदार को वापिस मिल पाए। इस भारी नुक्सान से बाल बाल बचने वाले गबरू मोबाईल शाप के मालिक दलविंदर पाल सिंह ने किरनदीप सिंह निक्का का मोबाईल फोन भेंट करते हुए तहदिल से आभार व्यक्त किया।
खन्ना ने कहा कि अगर इसी प्रकार समाज का हर व्यक्ति सामाजिक बुराईयों के विरुध डटकर पहरा दे तो एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण किया जा सकता है। इस मौके खन्ना दम्पति ने किरनदीप सिंह निक्का को पुष्पगुच्छ तथा सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके अविनाश शर्मा, करनैल सिंह, करम खुरमी, सतविंदर सिंह, ओंकार चाहलपुरी, संजीव कटारिया, नितिन शर्मा, हरमिंदर चांदपुरी, राकेश ओहरी, सोहन सिंह लाली, रविंदर कुमार, बिट्टू राणा, सतपाल राणा, जसविंदर सिंह राणा, भजन सिंह तथा चरनजीत सैनी भी उपस्थित थे।