’’विश्व धरती दिवस’’ के अवसर पर अलायंस क्लब ग्रेटर द्वारा करवाया गया सैमीनार
होशियारपुर: ’’विश्व धरती दिवस’’ के अवसर पर अलायंस क्लब होशियारपुर ग्रेटर द्वारा एक सैमीनार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एैली रमेश कुमार की प्रधानगी में करवाया गया। जिस में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एैली अशोक पुरी, एैली एडवोकेट एस.पी.राणा, एैली पुष्पिंदर शर्मा तथा वीडियो डायरैक्टर अशोक खुराना विशेष तौर पर शामिल हुए।
धरती दिवस के अवसर पर ’’आऔ धरत पंजाब बचाईये’’ गीत, गीतकार तथा गायक डा. जीत साजन ने पेश किया। इसके पश्चात भूविज्ञानी डा. सुखदेव सिंह ढिल्लों ने पंजाब की धरती के समक्ष समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर धरती की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए धरत सांस्कृति के लिए सेवा कर रहे निर्देशक अशोक खुराना को इंटरनैशनल प्रैजिडेंट एप्रीसिएशन सर्टीफिकेट के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडवोकेट एस.पी. राणा ने कहा कि जिस प्रकार राजनीतिक पार्टियां चुनावों के समय में सक्रिय होती हैं उसी प्रकार से अगर हम सभी धरती को ज़हरों से बचाने के लिए सक्रिय हो जायें तो ही हमारा बचाव हो सकता है। इस अवसर पर एैली अशोक पुरी ने बताया कि वे बहु-रंग कला मंच द्वारा धरती तथा पानी के महत्व के बारे में लोगों को सुचेत करने के लिए जागरुकता अभियान चलायेंगे। इसके बाद एैली पुष्पिंदर शर्मा तथा एैली रमेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।