सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में मनाया गया ’’धरती दिवस’’
होशियारपुर: सरकारी कॉलेज, होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर के नेतृत्व में कॉलेज के वाईस प्रिंसीपल विजय कुमार तथा एन.सी.सी. केडेटस के सहयोग के साथ ’’धरती दिवस’’ मनाया गया। इस दिवस को मनाते हुए इस धरती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को इस की संभाल करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि धरती का विनाश न हो।
इस के साथ साथ धरती के उपर जो अनमोल खजाना कुदरत द्वारा दिया गया है उस को बचाने तथा स्वच्छ बनाये रखने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एन.सी.सी. के केडेटस द्वारा कॉलेज में पौधे भी लगाये गये।
उनके साथ कॉलेज के प्रिंसीपल अनीता सागर जी, वाईस प्रिंसीपल विजय कुमार, एन.सी.सी. इंचार्ज हरजिंदर कुमार , हरजिंदर पाल, जीवन सिंह, जसपाल सिंह तथा शेखर कुमार ने भी पौधे लगाये ताकि धरती को हरा भरा बनाया जा सके।