फर्ज़ी नाम पर फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर करवाई करे पुलिसः भाटिया-गैंद
होशियारपुर: भाजपा ज़िला महामन्त्री पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टु और ज़िला सचिव अशवनी गैंद ने प्रैस द्वारा बताया कि पिछले कुछ दिनों से फेसबुक पर पत्रकारएचएसपीआर के नाम पर अकाऊंट बनकार भाजपा नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का दुरूपयोग करके पोस्टे डाली जा रही है।
इस अकाऊंट के नीचे कोई माधव शर्मा और सचिन शर्मा अपनी फेसबुक से गलत और अभ्रद टिप्पण्यिां कर रहे हैं जिसमें केन्द्रीय मन्त्री सोम प्रकाश एवं भाजपा उम्मीदार अनिता सोम प्रकाश एवं पूर्व मन्त्री पंजाब श्री तीक्ष्ण सूद को निशाने पर लेकर भाजपा की छवि को खराब करने की साजिश रची जा रही है।
इस सम्बन्ध में माननीय एस.एस.पी. होशियारपुर सुरन्द्रि लांबा जी से मिलकर लिखित शिकायत दी गई । इस मौके पर एस.एस.पी. साहिब के साथ एस.पी.डी. सर्बजीत सिंह बाहिया भी मौजूद थे। उनसे मांग की गई कि इस बारे में पूरी जांच की जाये ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ नकेल डाली जा सके जोकि फेसबुक पर अजूल-फिज़ूल पोस्टे डालकर लोगों को मानसिक परेशानी दे रहे है।
इसके साथ-साथ सभी पत्रकार भाईयों से निवेदन है कि ऐसे फर्ज़ी अकाऊंट वालों से सावधान रहें। इस अवसर पर एस.एस.पी. साहिब ने विश्वास दिलाया कि किसी भी शरारती तत्वों को माहौल खराब करने की इज़ाजत नही दी जायेगी और जल्दी ही शरारती तत्वों को बेनकाब कर कारवाई की जायेगी। इस अवसर पर सुरेश भाटिया व अशवनी गैंद के इलावा यशपाल शर्मा मौजूद थे।