Hoshairpur

बाबा साहिब अंबेडकर साहिब जी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचायेंगे: कृष्ण लाल, धर्मपाल

होशियारपुर, 16 अप्रैल: बेगमपुरा टाइगर फोर्स द्वारा बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर फोर्स के राष्ट्रीय उप चेयरमैन कृष्ण लाल बलीएवाल, राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल तथा सचिव पंजाब कश्मीरा चक्की से के नेतृत्व में गांव धुमाणा से श्री खुरालगढ़ साहिब चरण छोह गंगा के लिए मोटरसाईकल रैली निकाली गई जो कि विभिन्न शहरों, कस्बों से होती हुई श्री खुरालगढ़ साहिब में पहुंची।

रास्ते में जगह-जगह पर बेगमपुरा टाइगर फोर्स द्वारा निकाली गई मोटरसाईकल रैली के लिए बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर जी के शुभ चिंतकों द्वारा तथा सतगुरु रविदास नाम लेवा संगतों द्वारा विभिन्न प्रकार के विभिन्न स्थानों पर लंगर लगा कर रैली का स्वागत किया गया और बेगमपुरा टाइगर फोर्स का नेतृत्व कर रहे फोर्स के पदाधिकारियों को सिरोपे पहना कर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर श्री गुरु रविदास सेवा सोसायटी के संयुक्त कैशियर सतपाल, जनक राज सचिव जस्सी बी.डी.ओ कश्मीर सिंह बैंक मैनेजर विमल कुमार पार्षद, बहुजन समाज पार्टी प्रधान मोहनलाल पूर्व काउंसलर चेयरमैन सुरिंद्र छिंदा आदि ने बेगमपुर टाइगर फोर्स के प्रतिनिधियों द्वारा निकाली जा रही बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर जी के प्रकाश दिवस को समर्पित मोटरसाइकिल रैली को विभिन्न प्रकार के फल और लंगर खिलाकर सिरोपों के साथ सम्मानित किया।

इस अवसर पर नेताओं ने बाबा साहिब अंबेडकर जी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। बेगमपुरा टाइगर फोर्स के पदाधिकारी द्वारा श्री खुरालगढ़ साहिब चरण छोह गंगा पहुंच कर बाबा साहिब डा. भीमराव अंबेडकर साहिब जी को श्रद्धा के फूल अर्पित किए गए। मोटरसाइकिल रैली का श्री खुरालगढ़ साहिब में पहुंचने पर ऑल इंडिया धर्म मिशन के राष्ट्रीय प्रधान संत सतविंदर हीरा ने बेगमपुरा टाइगर फोर्स के पदाधिकारी को सम्मानित किया ।

इस अवसर पर प्रधान गुरनाम सिंह प्रधान दलबीर चंद प्रधान बलबीर चंद सदस्य छिंदरपाल सिंह कुलदीप सिंह, सोमनाथ ,हरदीप सिंह, परमजीत सिंह, डा. बिट्टू ,हुसन लाल, जगप्रीत सिंह, धर्मवीर, संदीप सिंह, पम्मा, गौतम, जसप्रीत सिंह, जगपाल सिंह, लखबीर सिंह, जगपाल राम आदि उपस्थित थे ।

DNTV PUNJAB

Harpal Ladda Address :Sutehri Road, Hoshiarpur Punjab India Email : Dntvpunjab@gmail.com Mob. : 8968703818 For advertising; 8288842714

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page