लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी वर्गों को निभानी होगी अहम ज़िम्मेदारी
होशियारपुर, 15 अप्रैल: जिला निर्वाचन अधिकारी- कम – डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा कि लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले के समूह विधान सभा क्षेत्रों में लगातार स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत वोटों संबंधी जागरुकता फैलाई जा रही है।
इसका उद्देश्य वोट पोलिंग के 70 प्रतिशत से पार के लक्ष्य को प्राप्त करना है व वोटिंग प्रतिशतता को बढ़ाना है। इसी कड़ी के अंतर्गत जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली ने जिला मीडिया एंड कम्युनिकेशन के सदस्यों रजनीश गुलियानी एवं नीरज धीमान को साथ लेकर सोनालिका उद्योग समूह के कर्मचारियों को वोट डालने के महत्व की जानकारी दी।
प्रीत कोहली ने इस दौरान सोनालिका उद्योग समूह के मुख्य द्वार के समीप खड़े होकर डफली बजाकर वहां पर काम खत्म कर शिफ्ट से जाने वाले कर्मचारियों को वोट डालने के प्रति जागरूक किया। संबोधित करते हुए प्रीत कोहली ने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की व मतदान के दायित्व को निभाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का प्रण भी दिलाया।
उन्होंने कहा कि वोट देश के विकास का आधार है और मजबूत लोकतंत्र के लिए एक-एक मत का विशेष महत्व है। ऐसे में सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए। जिससे एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके। प्रीत कोहली ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी कार्यों को छोड़कर मतदान करना जरूरी है, जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी जरुरी है।
उन्होंने सभी को शपथ दिलाई कि वे बिना किसी भय, दबाव व प्रलोभन के मतदान करेंगे। इस मौके एस.के पोमरा, विजय कुमार, सुरजीत, अशोक पाठक, आशीष, राजेश के अलावा अन्य भी मौजूद थे।